लखीसराय, मई 30 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाढ़ग्रस्त प्रखंड पिपरिया के मुख्यालय मोहनपुर में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख लुसी देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन अंचल अधिकारी प्रवीण अनुरंजन के द्वारा किया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा बाढ़ पूर्व की तैयारी एवं बाढ़ के समय होने वाले नुकसान व परेशानी को लेकर अलग अलग सुझाव दिया गया। बैठक में गंगा नदी के बाढ़ से होने वाले नुकसान एवं आम लोगों को होने वाले परेशानी, फसल का नुकसान, पशु चारा की समस्या, नाव की उपलब्धता, दवाई एवं मेडिकल सुविधा को लेकर विमर्श किया गया। बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद बाढ़ के कारणों को तलाशा गया तो पाया गया कि गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी के साथ ही गंगा नदी के किनारे बसे गांवों एवं आबादी प्रभावित होने लगती है। गंगा नदी खाली ही रहता है लेकिन...