मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिलाधिकारी ने बाढ़ पूर्व तैयारी की बैठक करते हुए शुक्रवार को अंचल अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के तटबंधों की सुरक्षा एवं सुदृढ़ीकरण के लिए तटबंधों का निरीक्षण करने तथा अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस दौरान सामुदायिक किचेन के संचालन की सभी व्यवस्था, सरकारी नाव की जांच करने, वर्षा मापक यंत्र की क्रियाशीलता की भी जांच करने का निर्देश दिया। बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी तटबंधों का निरीक्षण करने को कहा। साथ ही, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी तथा प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को भी क्षेत्र भ्रमण कर उक्त आशय से संबंधित विषयों की जांच कर समुचित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारी कर...