पूर्णिया, जून 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में बाढ़ से पूर्व तैयारी के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कमर कस ली है। टीम ने इसके लिए जहां मेडिकल टीम का गठित कर जिम्मेदारी तय कर दी है वहीं इनसे जुड़े सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों को चिन्हित किया जाना है, जहां बाढ़ से डूबने की संभावना रहती है। ऐसे स्थलों की सामग्रियों को सुरक्षित स्थान पर रखने के उपाय पर भी जोर दिया जा रहा है। यहीं नहीं सभी प्रखण्ड स्तर तक के स्वास्थ्य केन्द्रों एवं बाढ़ राहत शिविरों पर आवश्यक दवाओं का भंडारण विशेष रूप से ओआरएस, क्लोरीन या हैलोजन टैबलेट, एंटि वेनम, ब्लीचिंग पावडर, थर्मल स्कैनर, पल्स आक्सीमीटर, आक्सीजन सिलिंडर पहले से उपलब्ध कर लिए जाने पर बल दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने ...