पूर्णिया, मई 18 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। आगामी बाढ़ के मद्देनजर संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र एवं संकटग्रस्त व्यक्ति समूहों की तैयार की गयी सूची को अपडेट किया जायेगा। विगत बाढ़ में टूटे सड़कों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। बाढ़ के दौरान परिवहन में कोई दिक्कत न हो इसलिए खराब पथों से सम्बन्धी प्रतिवेदन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने नदियों के तटबंध एवं उनके किनारे अवस्थित घरों का ड्रोन से फुटेज प्राप्त करने का निर्देश दिया। प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा बताया गया कि पशुचारा का दर निर्धारण हो गया है। आगामी बाढ़ के समय चलाये जाने वाले नाव एवं नाविक का दर निर्धारण अविलंब करने का निर्देश दिया गया। मछुआरों के संघ से समन्व...