पूर्णिया, जुलाई 1 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन शाखा पूर्णिया के अद्मतन कार्य प्रगति तथा संभावित बाढ़ पूर्व तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी। सभी संबंधित पदाधिकारियों को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए तैयारियों को पूर्ण करने के लिए कहा गया। सभी संबंधित पदाधिकारियों को कहा गया कि जल जमाव एवं कटावरोधी कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। संभावित बाढ़ पूर्व तैयारियों के क्रम में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। आपदा में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान के भुगतान के लंबित मामलों की समीक्षा की गई तथा संबंधित पदाधिकारियों को इसे त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। सोमवार को आरटी...