बाराबंकी, जून 14 -- सूरतगंज (बाराबंकी)। बाढ़ के वक्त कटान रोकने के लिए चल रही परियोजनाओं का जायजा लेने शुक्रवार के दोपहर एक बजे डीएम शशांक त्रिपाठी बाढ़ राहत शिविर केंद्र पहुंचे। उसके बाद में संचालित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मौजूद बाढ़ खंड अधिकारियों को बाढ़ से पहले कटान स्थलों पर सभी बचाव कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है। परक्यू पाइन में मक्के के पौधे डालकर बाढ़ से बचाव की खबर हिन्दुस्तान ने प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेकर शुक्रवार को डीएम ने निरीक्षण किया। नौ करोड़ रूपये की लागत से सूरतगंज ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हेतमापुर के बेलहरी, केदारीपुर में संचालित हो रहे जीओ बैग स्टड, और हेतमापुर के उधियापुर गांव से लेकर बेलहरी गांव के बीच में 920 मीटर तक तैयार किए जा रहा परक्यू पाइन का कार्य और कुसौरा गांव में निर्म...