कटिहार, अगस्त 21 -- प्राणपुर,संवाद सूत्र। केहुनियां पंचायत अंतर्गत चिकनी टोला गांव की दर्जनों बाढ़ पीड़ित महिलाओं ने अंचल कार्यालय प्राणपुर पहुंचकर अंचलाधिकारी का घेराव किया। घेराव कर रही बीबी ताजनूर, बीबी मनवरा,समसूल निहार, बीबी रसेदार, बीबी तंजरा, बीबी नूरेफन,बीबी गुलशन, फरीदा खातून आदि ने बताया कि एक सप्ताह से गंगा का बाढ़ पानी में केहुनियां पंचायत का तीन गांव पूर्ण रूप से डूबा हुआ है। जिसमें वार्ड संख्या 12 के ग्रामीण घर छोड़कर ऊंचे स्थान पर रह रहे हैं। इसके बावजूद अंचल से एक भी पदाधिकारी के नहीं पहुंचने के कारण हम सभी बाढ़ पीड़ित खुद अंचल पहुंचकर अंचलाधिकारी का घेराव कर रही हूं। सभी बाढ़ पीड़ित महिलाओं ने अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर चिकनी टोला वार्ड संख्या 12 में शीघ्र सामुदायिक किचन एवं जीआर की राशि मुहैया कराने की मांग की है। ब...