हाजीपुर, अगस्त 12 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. गंगा नदी के जलस्तर में पांच दिनों में काफी कमी आई है। बावजूद सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी पंचायत के गनियारी वार्ड संख्या 13,12 के सैकड़ों लोगों की मुश्किलें बरकरार है। गांव के करीब 100 से अधिक संख्या में किसान मवेशियों के साथ प्रखंड क्षेत्र के रामपुर बघेल, चंवर, सहरिया चंवर, पोहियार समेत विभिन्न गांव में खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। किसानों का बाढ़ से घर, खेत, फसलें, चारा सभी डूब जाने के बाद खानाबदोश की तरह मवेशियों के चराने के साथ दिन में धूप और रात के अंधेरे में रहने को विवश हो गए हैं। यहां के 300 परिवार जद्दोजहद कर रहे हैं। दिहाड़ी मजदूर करने वाले लोगों के समक्ष रोजी रोजगार की भी समस्या उत्पन्न हो गई है। खेतों में काम करने वाले मजदूरों के समक्ष भी परेशानी है। गांव क...