गंगापार, अक्टूबर 10 -- पिछले दिनों यमुना नदी में आई बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित गांव कंजासा के अधिकतर किसानों को अभी तक उनकी डूबी फसल और हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिला है। बाढ़ राहत के लिए जिन नाविकों ने रात दिन अपनी नाव चला कर राहत कार्य में सहयोग किया था उनमें से भी अधिकांश को पारिश्रमिक नहीं दिया गया, जिससे चलते किसानों और नाविको में रोष है। गुरुवार को पीड़ित परिवारों ने उप जिलाधिकारी द्वारा से मिलकर पारिश्रमिक और मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। कंजाशा गांव के सुरेंद्र निषाद, दिनेश निषाद, अशोक निषाद, रामबाबू निषाद, ओम प्रकाश निषाद, रामभवन निषाद आदि नाविकों का आरोप है कि उन्होंने राहत कार्य में प्रशासन का पूरा सहयोग किया, रात दिन अपनी नाव से राहत सामग्री बांटी और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया लेकिन उनका पारिश्रमिक नहीं दिया गया। इ...