प्रयागराज, अगस्त 28 -- प्रयागराज। बाढ़ की चपेट में आने के बाद दर्जन लोगों को राहत शिविर में जाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। मम्फोर्डगंज स्थित एसजेसी (गर्ल्स) स्थित शिविर के सामने नयापुरवा, बेली और म्योराबाद के कछार के बाढ़ पीड़ित खड़े रहे। दोपहर से रात हो गई, लेकिन शिविर का गेट नहीं खुला। अंतत: शिविर का गेट खुलवाने के लिए एसडीएम सदर अभिषेक सिंह को मौके पर आना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाढ़ पीड़ित कह रहे थे कि उनके घरों में पानी घुस चुका है। कई लोगों ने एनडीआरएफ की नावों से निकाले जाने का दावा किया। बच्चों के साथ खड़ी महिलाएं शिविर का ताला खुलवाने के लिए शोर मचाने लगीं। इसके बाद भी शिविर का गेट नहीं खुला। इसी बीच किसी ने कहा कि शिविर में रहने आए लोगों के घरों को देखा जा रहा है कि वहां बाढ़ का पानी आया या नहीं। पीड़ित गेट पर दोप...