मिर्जापुर, अक्टूबर 13 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के तेतरियां गांव के खिरौड़ी मजरा में स्थित हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को भाकियू के किसान पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ने कहा कि पानी की निकासी की व्यवस्था ध्वस्त हो जाने से क्षेत्र के किसानों को बाढ़ की विकट समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पानी निकासी की व्यवस्था के लिए ठोस कदम उठाया जाना नितांत आवश्यक है। पंचायत में झिलवा बड़ौला नाले के टेल तक सफाई कराए जाने,बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसलों का किसानों को प्रति बीघा बीस हजार रूपए मुआवजा दिए जाने की मांग की। कहाकि हसौली सायफन पर बाढ़ के पानी के निकासी का समुचित उपाय किया जाए। जिससे पानी की निकासी आसानी से हो जाए। वहीं गड़ई नदी एवं भोंकानाला का सीमांकन कराके टेल तक सफाई कराया जाए। ...