मुरादाबाद, अगस्त 19 -- बाढ़ पीड़ित किसानों ने विधायक कुंदरकी के सामने अपनी समस्याएं रखीं। किसानों ने हर साल बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों को बाढ़ से बचाने का इंतजाम किया जाए। फसलें बर्बाद हो चुकी हैं इसके लिए मुआवजा दिलाया जाए। विधायक कुंदरकी रामवीर सिंह ने कहा फसलों का उचित मुआवजा मिलेगा। इसके अलावा पुल की मांग जो रखी है इसके लिए मुख्यमंत्री के सामने मांग रख चुका हूं। आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने मूढपांडे क्षेत्र में बाढ़ और किसानों की फसलों की बर्बादी की खबर प्रमुखता से छापी। इसके बहाद कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। विधायक ने नयागांव, मछरिया, ऊंचागांव, जेतिया, खड़गपुर बाजे, हृदयपुर, सैफपुर पल्ला, मझरा बड़ेपुरा, सिकंदरपुर पट्टी, गोविंदपुर कलां, मोहम्मदपुर, दौलतपुर अजमतपुर, रसूलपु...