आरा, अगस्त 5 -- आरा। जिले के बाढ़ प्रभावित अंचलों की फसल क्षति का आकलन कर किसानों को जल्द मुआवजा भुगतान कराने का आदेश डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. नीरज कुमार को मंगलवार को दिया गया। बताया गया कि बड़हरा और शाहपुर प्रखंड के जवईनिया पंचायत सहित अन्य प्रभावित पंचायतों में फसल क्षति का शीघ्र आकलन किया जाए। साथ ही मुआवजा की प्रक्रिया प्रारंभ करने का आदेश दिया गया है, ताकि प्रभावित किसानों को समय पर सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...