सिमडेगा, सितम्बर 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सेंट्रल अंजुमन की बैठक शुक्रवार की रात हुई। बैठक की अध्यक्षता अंजुमन के सदर मो ग्यास ने की। बैठक में पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए सराहनीय कदम उठाया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद इंसानी और धार्मिक दोनों ही दृष्टिकोण से हमारी जिम्मेदारी है। सभी ने बढ़-चढ़कर इस नेक कार्य में शामिल होने की प्रतिबद्धता जताई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंजाब तक राहत सामग्री पहुंचाना कठिन और समयसाध्य होगा, इसलिए नगद राशि के रूप में मदद करना अधिक व्यावहारिक और उपयोगी रहेगा। सेंट्रल अंजुमन ने जिले के सभी प्रखंडों के लोगों से, साथ ही शहर की हर मस्जिद के माध्यम से समुदाय के साथियों से सहयोग करने की अपील की है। मौके पर उपस्थित समाजसेवियों और गणमान्य ना...