एक संवाददाता, अगस्त 5 -- भोजपुर के शाहपुर प्रखंड के जवईनिया गांव में कटाव पीड़ितों से मिलने और राहत सामग्री वितरित करने के लिए सोमवार को यहां पहुंचे भोजपुरी सिने स्टार पवन सिंह को बीच रास्ते से ही लौटना पड़ा। रास्ते में समर्थकों की बेकाबू भीड़ और गौरा पुल के पास बाढ़ का अधिक पानी होने की वजह से उन्हें गौरा से ही वापस लौटना पड़ा। हालांकि, उनकी ओर से पीड़ितों को भेजी गई राहत सामग्री के रूप में एक ट्रक बांस-बल्ली और तिरपाल आदि सामान अस्थाई घर बनाने के लिए पीड़ितों के बीच वितरित कराया गया। उनकी टीम पहले पहुंच गई थी और उनके नहीं पहुंच पाने के बाद लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। पवन सिंह ने गौरा बाजार के पास ही लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और गाड़ी से नीचे नहीं उतर सके। हालांकि गाड़ी के गेट पर खड़े पवन सिंह को देखने और सेल्फी लेने...