मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- गायघाट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय पर गुरुवार को कमरथू पंचायत के सकारवाड़ा साविक गांव के बाढ़ पीड़ितों ने राहत की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। पीड़ितों ने बताया कि तीन दिनों से घरों में पानी घुसा हुआ है। अनाज समेत सभी सामान बर्बाद हो गये। खाने के लिए कुछ नहीं बचा है। तीन दिनों से बच्चे समेत करीब डेढ़ सौ लोग भूखे हैं। रागिनी कुमारी, रूपेश मांझी, शोभित मांझी, रघुबीर मांझी, शकीला देवी, रतन मांझी, दीपन मांझी, मुनिया देवी आदि ने बताया कि गांव के अन्य लोगों से भोजन मांगकर बच्चों को खिला रहे हैं। सरकार की ओर से कोई सुविधा नहीं मिली है। बताया कि मुखिया संजय रजक भी हाल चाल लेने नहीं आए हैं। इधर, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ पीड़ितों को समझा-बुझाकर दो घंटे बाद धरना समाप्त कराया। वहीं, मुखिया संजय रजक ने बताया कि वे ...