बेगुसराय, अगस्त 20 -- बछवाड़ा। विद्यापति प्लस- टू स्कूल मऊ बाजितपुर स्थित बाढ़ आश्रय स्थल पर ठहरे चमथा दियारे के बाढ़ पीड़ित पशुपालकों की सुधि लेने शनिवार को अपने संगठन के कार्यकर्ताओं की टीम के साथ पूर्व जिला पार्षद रामोद कुंवर पहुंचे। यहां ठहरे पशुपालकों ने भूसा वितरण में उनसे गड़बड़ी की शिकायत की। पूर्व जिला पार्षद ने बताया कि इस बाढ़ आश्रय शिविर में अपने मवेशियों के साथ डेरा डाले पशुपालकों के बीच सूखा चारा (भूसा) वितरण के नाम पर महज खानापूरी की गई है। तीन दिनों पूर्व इस शिविर पर कुछ पशुपालकों के बीच भूसा वितरण करने के बाद शेष पशुपालकों को दूसरे दिन भूसा देने की बात कही गई थी किंतु उन्हें अब तक एक छटाक भी भूसा नहीं उपलब्ध कराया जा सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...