मिर्जापुर, अगस्त 5 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए स्टीमर के अचानक अन्य चले जाने से गुस्साए बाढ़ पीड़ितों ने कछवा-चुनार मार्ग पर सबेसर गांव के सामने रास्ता जाम कर दिए और जिला प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। दरअसल बाढ़ प्रभावित कछवां क्षेत्र के पिपराही, धन्नूपुर, पसिआहीं गांव के बाढ़ घिर गया है। बाढ़ पीड़ित सोमवार को सुबह लगभग 11 बजे स्टीमर से अपने जरूरत के सामान दियासलाई,मोमबत्ती,दवाएं आदि खरीदने के लिए स्टीमर से कछवा बाजार आए थे,लेकिन जब सामान खरीद कर वापस लौटे तो स्टीमर गायब थी। मुख्य मार्ग से लगभग चार किमी दूर गांव वालों के सामने संकट यह था कि वे अपने गांव जाएं तो कैसे। चार किमी दूर तक तैरना भी मुश्किल था। गांव तक जाने के रास्त पर गंगा के बाढ़ के पानी में डूब गया है। ग्रामीणों के काफी देर तक इंतजार करने के ब...