भागलपुर, सितम्बर 9 -- सुल्तानगंज-मुंगेर एनएच को गनगनियां पंचायत के वार्ड चार के बाढ़ प्रभावित लोगों ने बाढ़ राहत राशि और प्लास्टिक की मांग को लेकर गनगनियां दुर्गा मंदिर के समीप जाम कर दिया। सूचना पर सीओ रवि कुमार और थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार दलबल के साथ पहुंचे और जाम करने वाले लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। सुबह आठ बजे से शुरू हुआ जाम दोपहर 12 बजे टूटा। इस दौरान एम्बुलेंस, स्कूल वाहन सहित अन्य वाहन जाम में फंसे रहे। जाम हटने के बाद वाहन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। सड़क जाम के दौरान भीषण गर्मी से लोगों की हालत खराब रही। वार्ड चार के बाढ़ प्रभावित लोगों का कहना था कि सरकार द्वारा दी गई सहायता राशि 50 प्रतिशत लोगों को नहीं मिली है। बाढ़ प्रभावितों से मुआवजा राशि के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं, जबकि उनका घर पानी में डूबा हुआ है और उनके प...