संतकबीरनगर, जून 15 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। सरयू की कटान से अपना आशियाना गंवा चुके धनघटा तहसील क्षेत्र के गायघाट गांव के पीड़ितों को शनिवार को धनघटा तहसील के सभागार में विधायक गणेशचन्द चौहान ने आवासीय पट्टे की भूमि का प्रमाणपत्र वितरित किया। दो वर्ष पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दौरा कर बाढ़ पीड़ितों को नदी की कटान से प्रभावित बाढ पीड़ित परिवारो को आवास निर्माण के लिए बंधे से बाहर समुचित स्थल पर भूमि चिन्हित कर आवंटित किए जाने का निर्देश प्रशासन को दिया था। मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में तहसील क्षेत्र के जिगिना गांव में गाटा संख्या 20 में सभी पीड़ित परिवारों को 0.013 हेक्टेयर प्रति पीड़ित परिवार भूमि आवंटित की गई है। आवंटित भूमि के सापेक्ष बीते 10 जून को पीड़ित परिवारों को आवंटित भूमि पर कब्जा तहसील प्रशासन द्वारा ...