गंगापार, अगस्त 6 -- करछना विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में विधायक पीयूष रंजन निषाद ने जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। उन्होंने स्वयं पीड़ित परिवारों तक जाकर राहत किट पहुंचाई और उनकी समस्याएं भी सुनीं। हर राहत किट में खाद्यान्न, स्वच्छता सामग्री तथा दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सरोज कमलेश द्विवेदी, नन्हें प्रधान, एसडीएम, तहसीलदार, एवं राजस्व तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों की उपस्थिति रही। विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित गांवों में नावों की पर्याप्त व्यवस्था, स्वास्थ्य शिविरों का संचालन, पीने के पानी की आपूर्ति, साफ-सफाई और शौचालय व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...