भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नाथनगर प्रखंड के गोसाईंदास गांव में सोमवार को मां आनंदी संस्था द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। संस्था की संस्थापिका प्रिया सोनी के नेतृत्व में ग्रामीणों को राशन सामग्री, मोमबत्ती, सलाई, बिस्किट आदि उपलब्ध कराया गया। प्रिया सोनी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सभी सामर्थ्यवान लोगो एवं संगठनों को आगे आकर सहयोग करना चाहिए, ताकि बाढ़ पीड़ितों का जन-जीवन सामान्य हो सके। मौके पर संस्था की संस्थापिका के साथ-साथ दर्जनों महिला सदस्यों ने अपनी भागीदारी निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...