वाराणसी, अगस्त 8 -- वाराणसी। सूबे के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने गुरुवार को राम-जानकी मंदिर ढेलवरिया, सावित्री लॉन सरैयां, शैलपुत्री मंदिर और मौजा हाल चित्रकूट स्कूल में रह रहे बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना। उन्हें आपदा की इस घड़ी में सरकार तथा स्वयं के साथ खड़े होने का भरोसा दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रभावित लोगों में बुनियादी सुविधाओं की कमी नहीं होनी चाहिए। राज्यमंत्री ने शिविर में प्रभावित लोगों में राहत सामग्री बांटी। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि शिविर में रह रहे लोगों की चिकित्सा व्यवस्था भी देखी जाए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अतुल सिंह, दिलीप चौहान, मनोज सोनकर, पार्षद रिंकू कुमार मौर्य, विशाल गांधी, मुकेश जायसवाल, मनोज जायसवाल व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...