बदायूं, अगस्त 8 -- डीएम अवनीश राय ने गुरुवार को सहसवान के गांव नगला खागी, भमरौलिया, गिरधारी नगला का दौरा किया। डीएम ने बाढ़ संवेदनशील क्षेत्र के ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। डीएम ने संचालित स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण कर संबंधित डॉक्टरों को निर्देश दिए कि पर्याप्त दवाएं रखें और जरूरत पड़ने पर उपचार दें। कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि फसलों का फसल बीमा कराया जाये एवं फसल में हुये नुकसान का आंकलन भी करायें। डीएम ने बाढ़ से प्रभावित गांव के लोगों को खाद्य सामग्री वितरण कराने के निर्देश तहसील के अधिकारियों व खाद एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को दिये। डीएम ने कहा कि बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं, बीमार व्यक्तियों व बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाये। डीएम ने कहा कि अगर बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार ...