बदायूं, अगस्त 13 -- डीएम अवनीश राय ने मंगलवार को ब्लॉक म्याऊं के बाढ़ संवेदनशील गांव हर्रामपुर का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। डीएम ने गांव में की गईं व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। कहा, बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होना चाहिए। डीएम ने स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने एवं सभी जरूरी दवाओं की उपलब्धता के निर्देश दिए। फसल बीमा एवं पशु टीकाकरण के लिए भी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ. वैभव शर्मा, एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...