सीतापुर, सितम्बर 8 -- भदफर, संवाददाता। लहरपुर तहसील क्षेत्र से गुजरने वाली शारदा नदी के उफनाने से विभिन्न ग्रामों में भरा पानी रविवार को धीरे-धीरे कम होने लगा है। लेकिन पानी की स्थिति अभी भी विकट बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। रास्तों पर बाढ़ का पानी भरा होने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। रास्तों में पानी भरे होने और सड़कों के कट जाने से कई गांवों के लिए आने-जाने का रास्ता की खत्म हो गया है। गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट जाने से राहत सामग्री भी नहीं भेजी जा पा रही है। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर बुलाकर बाढ़ राहत किट वितरित किए जा रही है। रविवार को शासन के द्वारा बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को विभिन्न बाढ़ चौकियों पर बाढ़ राहत किट व लंच पैकेट वितरित किए गए। क्...