कटिहार, अगस्त 30 -- मनिहारी । बाढ़ पीड़ित परिवारों को पूर्ण रूपेन सरकारी सहायता पहुंचाने को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल परिसर में नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष अंगद ठाकुर के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ित परिवार के लोगों के साथ आमरण अनशन किया। देर शाम एसडीएम त्रिलोकीनाथ सिंह ने अंगद ठाकुर को पानी व जूस पिलाकर अनसन समाप्त कराया। एसडीएम ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर छूटे हुए बाढ़ पीड़ितों का नाम जोड़ा जा रहा है। मालूम हो कि अंगद ठाकुर ने एसडीएम को मांग पत्र देकर मनिहारी तथा अमदाबाद प्रखंड के बाढ़ पीड़ित परिवारों को जीआर राशि देने को कहा। बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए सहायता सामग्री, सूखा राशन, भोजन शिविर दोवारा चलाने, उच्चे स्थल पर अस्थाई शौचालय, चापाकल लगाने की मांग सीएम, डीएम, सीओ, बीडीओ से पूर्व मे कई गई थी। संघर्ष समिति ने मनिहारी विधान...