गया, जुलाई 17 -- बारिश से हुए नुकसान की भरपाई के लिए अंचल की ओर से आमस में डेढ़ दर्जन महादलितों को प्लास्टिक उपलब्ध कराए गए। सीओ अरशद मदनी ने बताया कि ज्यादा नुकसान वाले लोगों को बसेरा बनाने के लिए प्लास्टिक दिया गया है। बीते दिनों हुई लगातार बारिश में आमस की करमडीह पंचायत के बनकट महादलित टोले के कई महादलितों के घर में पानी घुस गया था। इससे उनके घर में रखे खाने-पीने समेत जरूरी सामान बर्बाद हो गए थे। साथ ही इनके कच्चे घर को भी नुकसान हुआ है। जीटी रोड से काफी नीचे बसा टोले में घुटने भर बरसती पानी भर गया था। खबर मिलने के तुरंत बाद बीडीओ नीरज कुमार राय पहुंच नहर को कटवाकर टोले में जमा बरसाती पानी को निकलवाया था। बता दें कि बारिश से आमस प्रखंड क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...