भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। सदर एसडीओ ने अनुमंडल क्षेत्र में आई बाढ़ को देखते हुए सभी सीओ को प्रभावित इलाकों में पर्याप्त मात्रा में नाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के सुल्तानगंज, अकबरनगर, नाथनगर, सदर क्षेत्र, सबौर आदि में गंगा के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी के बाद बाढ़ आ गई है। जिससे सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है। इसको लेकर प्रभावित परिवारों की सुविधा के लिए सरकारी नावों का परिचालन अविलंब शुरू कराने को कहा गया है। एसडीओ ने बताया कि नाव का परवाना देने और नाव पर लाल झंडा लगाने का निर्देश दिया गया है। बाढ़ प्रभावितों को नाव पर चढ़ाने के क्रम में यदि कोई नाविक पैसे मांगते हैं या लेने का दबाव बनाते हैं तो उनके खिलाफ आपदा एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। एसडीओ ने बताया कि ...