लखनऊ, मई 30 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता। बसपा प्रमुख मायावती ने बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलों की चर्चा करते हुए कहा कि यूपी सरकार को बैठकों से आगे जाकर ईमानदारी से सक्रियता व सख्ती करने की जरूरत है। मायावती ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लिखा, यूपी व बिहार सहित देश के विभिन्न राज्यों में, बाढ़ संरक्षण सम्बंधी उपायों के सरकारी दावों के बावजूद, लाखों परिवार हर साल बाढ़ की भयानक तबाही झेलते हैं तथा उनके जान-माल, पशुधन व खेती-किसानी आदि बुरी तरह से प्रभावित होते हैं जिससे उनका जीवन फिर से कष्टमय हो जाता है। जबकि इसका प्रमुख कारण है बाढ़ संरक्षण की सरकारी स्कीमों में फैला भ्रष्टाचार, जिसके प्रति यूपी सरकार को भी बैठकों से आगे जाकर जमीनी स्तर पर ईमानदारी से सक्रियता व सख्ती करने की जरूरत है। ताकि बाढ़ प्रभावित करोड़ों लोगों को सही से मदद हो सके व उनका...