भागलपुर, अगस्त 10 -- सबौर संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के ममलखा पंचायत मुखिया अभिषेक कुमार ने बाढ़ पीड़ित के लिए राहत सामग्री ममलखा में देने की मांग जिला प्रशासन से की है। उन्होंने कहा कि पूरी तरह गंगा के बाढ़ के पानी के चपेट में है घरों में पांच-पांच फीट पानी आ गया है। लेकिन अब तक दवाई पशु के लिए चार प्लास्टिक सहित अन्य सामग्री उपलब्ध नहीं करवाया गया है। इधर फरका पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल, खानकित्ता पंचायत के मुखिया सुनील कुमार चौधरी ने भी राहत सामग्री दिलवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...