हाजीपुर, अगस्त 9 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के नयागांव पश्चिम पंचायत के गनियारी और देसरी प्रखंड क्षेत्र के जहांगीरपुर शाम, खड़गपुर में लोगों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। शुक्रवार की शाम तक जलस्तर में बढ़ोत्तरी हुई। गनियारी में एसडीओ नीरज सिन्हा, बीडीओ प्रिया कुमारी, सीओ अनुराधा कुमारी ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए समुदायिक किचन की शुरुआत की गई। इसके साथ ही पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था भी की गई। नयागांव गनियारी के लगभग 250 घर गंगा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित हैं। लोगों के सामने भोजन और पीने के पानी आदि का संकट हो गया है। वहीं पशुपालकों के सामने पशुओं के लिए चार की समस्या लगातार बनी हुई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए एसडीओ निरज सिन्हा ने बीडीओ प्रिया कुमारी सीओ अनुराधा के देखरेख में दो नयागं...