भागलपुर, अगस्त 11 -- नगर पंचायत में मुख्य पार्षद किरण देवी के पहल पर श्रीरामपुर में बाढ़ प्रभावितों के लिए बोतलबंद पानी की व्यवस्था की गई। वहीं, जीवन जागृति सोसाइटी के सचिव संबित कुमार ने खेरैहिया पंचायत में करीब 100 लोगों के बीच सूखा राशन का वितरण किया। किसनपुर पंचायत में मुखिया पूनम राधा देवी के प्रयास से बाढ़ प्रभावित इलाके में दो नाव एवं सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गई है। इसी तरह इंग्लिश चिचरौंन पंचायत में मुखिया खुशबू रानी के सहयोग से दो स्थानों पर सामुदायिक रसोई शुरू की गई है, जहां बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन की व्यवस्था हो रही है। इसके साथ ही नाव और पानी के टैंकर की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ताकि प्रभावित गांवों में राहत पहुंचाई जा सके। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि प्रखंड से प्लास्टिक शीट मिलते ही उसे भी बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरित...