बेगुसराय, अगस्त 9 -- बलिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के दियारा इलाका बाढ़ के कारण शुक्रवार से अंधेरे में डूब चुका है। विद्युत विभाग के द्वारा शुक्रवार की सुबह से दियारा इलाके का विद्युत कनेक्शन बंद कर दिये जाने से बाढ़ पीड़ितों को रात के अंधेरे में रहने को विवश होना पड़ रहा है। बताया जाता है कि दियारा क्षेत्र में आई बाढ़ के कारण ज्यादातर ट्रांसफार्मर बाढ़ के पानी में डूब जाने से विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गयी है। किरासन तेल भी नहीं रहने से अब बाढ़ पीड़ितों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। दूसरी ओर शनिवार से एडीएम ब्रजकिशोर चौधरी के निर्देश पर सनहा-गोदरगामा बांध के तीन जगहों पर सामुदायिक किचन चलाया गया है। जबकि बांध पर शरण लिये हुये लोगों के लिये रौशनी की भी व्यवस्था की गयी है। गांव में रह रहे लोगों के लिये ना तो पर्याप्त मात्रा में नाव क...