बिजनौर, सितम्बर 6 -- गंगा खादर क्षेत्र में पिछले एक महीने से अधिक समय से बाढ़ का पानी गांवों में भरा हुआ है। गांव में भारे तीन-चार फीट तक पानी से नल पानी में डूब गए थे और उनसे निकलने वाला पानी भी दूषित हो गया। रायपुर खादर में पीने के लिए भिजवाया पानी का टैंकर एक किमी दूर खड़ा होना भी परेशानी का सबब बना है। गांव रायपुर खादर में स्वच्छ जल पर योजना के अंतर्गत तहसील प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ित गांव के लिए हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए गांव से एक किलोमीटर दूर से अधिक पानी का टैंकर खड़ा कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार गांव में कोई नाव नहीं है। लोग जान जोखिम में डालकर अपने मरीज को भी अपने जोखिम पर ट्यूब में खाट बांधकर पानी की तेजधार पार कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में गांव के पास कोई साधन न होने के चलते गांव के लोग इस पानी को कैसे पी सकते हैं। गांव...