रुडकी, सितम्बर 7 -- पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए बुग्गावाला क्षेत्र के लोगों ने राहत सामग्री एकत्रित की, जिसे रविवार सुबह पंजाब के लिए रवाना कर दिया गया। हसनावाला ग्राम प्रधान मुस्तकीम अहमद ने मस्जिद में चंदा इकट्ठा कर बाढ़ पीड़ितों के लिए सहयोग की शुरुआत की। शहीदवाला ग्रांट के ग्राम प्रधान पति शुभम चौहान व मास्टर लोकेश ने हरिपुर, बद्दीवाला, शहीदवाला ग्रांट और बंजारेवाला से खाद्य सामग्री जुटाई। इसके साथ ही लोगों ने बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक सहयोग भी दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर वे आगे भी हरसंभव मदद देने के लिए तैयार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...