बेगुसराय, अगस्त 14 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। चमथा दियारे के बाढ़ पीड़ितों को सरकारी तौर पर पर्याप्त सुविधा मुहैया करवाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को बछवाड़ा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना दिया। मौके पर बिहार प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास ने कहा कि चमथा दियारे के बाढ़ पीड़ितों के राहत व बचाव कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। चमथा दियारे में समुचित नाव के अभाव में बाढ़ के पानी में डूबने से अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है। लोगों की मौत के बावजूद अब तक मृतक के आश्रितों को आपदा के तहत अनुग्रह अनुदान की राशि नहीं उपलब्ध कराई जा सकी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक जो अभी सरकार में मंत्री हैं, उनके द्वारा सिर्फ बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जाती हैं लेकिन धरातल पर क...