भागलपुर, अगस्त 12 -- सुल्तानगंज प्रखंड में बाढ़ दिन-प्रतिदिन विकराल रूप ले रही है और नए-नए क्षेत्रों में पानी फैल रहा है। बाढ़ पीड़ितों की मुसीबतें कम होने के बजाय बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को उमस भरी गर्मी ने बाढ़ पीड़ितों की परेशानियों को और बढ़ा दिया। प्रखंड क्षेत्र में सड़क किनारे, रेलवे लाइन के पास और खुले आसमान के नीचे शरण लिए बाढ़ पीड़ितों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई है, लेकिन ठहरने के लिए कोई शिविर नहीं बनाया गया है। नासोपुर बगीचा में शरण लिए पशुपालकों ने बताया कि वे एक सप्ताह से बगीचे में हैं, लेकिन अब तक उन्हें किसी प्रकार की राहत सामग्री नहीं मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...