पीलीभीत, सितम्बर 11 -- कलीनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने बंदरभोज, बूंदी भूड़, महाराजपुर और नगरिया खुर्द कला में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों का हाल-चाल जाना। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। गांवों में जनसभा के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि बाढ से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही। नुकसान को लेकर लगातार राजस्व विभाग की ओर से सर्वे किया जा रहा है। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान सीमांत गांवों में हुई जनसभा में उनको नगरिया खुर्द कला में प्रधान विवेकानंद ने केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के समक्ष कई मांगें रखीं। जिनमें शारदा सागर डैम की सड़क का निर्माण और मर...