भागलपुर, सितम्बर 2 -- भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खानकाह पीर दमड़िया शाह सह वक्फ शाह इनायत हुसैन की ओर से बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मानव सहायता केंद्र संचालित किया जा रहा है। सहायता केंद्र के डायरेक्टर डॉ. देबज्योति मुखर्जी की देखरेख में मंगलवार से बाढ़ पीड़ितों के बीच भोजन और दवाइयां भी बांटी जाएगी। खानकाह के सज्जादानशीं मौलाना सैयद शाह फखरे आलम हसन ने कहा कि सभी तैयारी पूरी हो गई और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सेवा कार्य किया जाएगा। मौके पर मो. अहमद, बंटी, तकी अहमद जावेद सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...