प्रयागराज, अगस्त 6 -- शहर के व्यापारी जिला प्रशासन के साथ मिलकर बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राणा चावला, जिला महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष अवंतिका टंडन, सरदार प्रीतम सिंह, सरदार जितेंद्र सिंह, अमरीश खुराना, साहिल अरोरा, शुभम केशरवानी, निखिल मलंग, महामंत्री पल्लवी अरोड़ा आदि ने एक लीटर की पानी की बोतलों की पेटियां, साबुन, मच्छर अगरबत्ती, चना, बिस्किट, नमकीन, लाई, चना आदि सामग्री बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में जाकर वितरित की। चीफ रेवेन्यू ऑफिसर कुंवर पंकज निगम ने इस काम की सराहना की। वहीं दूसरी ओर प्रयागराज व्यापार मंडल की ओर से राज्य कर और जिला प्रशाशन के अधिकारियों के साथ ऋषिकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापुर में 500 पैकेट लाई चना, गुड़, पानी की बोतल आदि सामग्री वितरित की। इस दौरान एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा,...