मुरादाबाद, सितम्बर 5 -- प्राकृतिक आपदा के रूप में आंधी, बारिश एवं बाढ़ का कहर अलग-अलग क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। बाढ़ से अत्यधिक जान माल का नुकसान पंजाब में हुआ है। बाढ़ रुपी प्राकृतिक आपदा ने पंजाब मैं कहीं-कहीं पूरे गांव को समाप्त कर दिया है। प्राकृतिक आपदा में फंसे हुए तथा प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे पंजाब में रहने वाले निवासियों के लिए अलग-अलग क्षेत्रों से अलग-अलग तरीके से मदद पहुंचाई जा रही है। पंजाब में रहने वाले लोगों की मदद करने के लिए शरीफ नगर एवं सुरजन नगर का मुस्लिम समाज आगे आया है। दोनों गांवों में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोग, पंजाब की मदद के लिए कई दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से रुपया पैसा एवं खाद्य सामग्री एकत्रित कर रहे हैं। शरीफ नगर में युवा पीढ़ी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए काफी योगदान कर रही है तथा दूसरे ग्र...