मेरठ, सितम्बर 6 -- मवाना। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी अभी से शुरू कर दी हैं। इस बार पार्टी अपने प्रत्याशियों की घोषणा समय से करेगी और उम्मीदवारों को बीच में बदला नहीं जाएगा। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी और जनता का विश्वास जीतते हुए प्रदेश में पुनः सरकार बनाएगी। शुक्रवार को मवाना में पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि के आवास पर राजकुमार भाटी ने मीडिया से बातचीत में भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा हस्तिनापुर व किला के खादर क्षेत्र में बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। वहां के लोग परेशान है और सरकार कोई सहायता नहीं कर रही। वार्ता में पू...