अमरोहा, सितम्बर 24 -- अमरोहा। सिख इंटर कालेज नारंगपुर व क्षेत्र के लोगों ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए चार लाख 65 हजार 101 रुपये की रकम जमा की। मंगलवार को इसमें से एक लाख एक हजार रुपये का चेक विद्यालय के प्रधानाचार्य हरबख्श सिंह मांगट ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर साहिब के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी को बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सौंपा। उन्होंने कहा कि शेष बची धनराशि से भी बाढ़ पीड़ितों की मदद की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...