आगरा, अगस्त 18 -- प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को जिले के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। उन्होंने पटियाली के नगला हंसी में ग्रामीणों से बातचीत की और जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ राहत किट वितरण की। ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार उनके साथ है। किसी भी प्रकार की असु़विधा नहीं होने दी जाएगी। बाढ़ से निपटने के प्रबंध किए गए हैं। इसके उपरांत उन्होंने डीएम, एसपी, सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बाढ़ से निपटने के प्रबंध की जानकारी ली। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी बाढ़ प्रबंध पर चर्चा की। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया कि आपदा के दौरान प्रदेश सरकार, शासन व प्रशासन आपके साथ है। उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा के दौरान राहत व बचाव के कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आएगी। राहत एवं बचाव क...