कन्नौज, सितम्बर 16 -- कन्नौज, संवाददाता। जिले में हाल ही में आई बाढ़ के चलते कई गांवों के लोग प्रभावित हुए हैं। गांवों में लोगों के सामने खाने से लेकर दवा और पशुओं के चारे आदि का भी संकट बना हुआ है। हालांकि प्रशासन का दावा है कि व्यापक राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। स्वास्थ्य, भोजन और पशु चिकित्सा सेवाओं की टीमों ने गांव-गांव जाकर ज़रूरतमंदों तक मदद पहुंचाई है। राज्यमंत्री असीम अरुण ने पिछले चार दिनों से कटरी गंगपुर, कासिमपुर, कटरी अमीनाबाद, कटरी फिरोजपुर, कछोहा (जुकईया) जैसे बाढ़ग्रस्त गांवों में कैंपों के माध्यम से राहत वितरण की निगरानी कर रहे हैं। इस दौरान हजारों प्रभावितों को भोजन, राशन, दवाइयां और पशुओं के इलाज की सुविधा मुहैया करवाई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 11 से 14 सितंबर तक 2564 मरीजों का इलाज किया। साथ ही बीमारियों की...