प्रयागराज, अगस्त 5 -- हनुमानगंज। फूलपुर विधायक दीपक पटेल ने मंगलवार को महर्षि दुर्वासा इंटर कॉलेज ककरा, दुबावल तथा बेलवार गांव में दर्जनों बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी। इस मौके पर विधायक ने कहा कि प्रयागराज का काफी बड़ा हिस्सा बाढ़ की चपेट में है। केंद्र और प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कृत संकल्पित है। बाढ़ पीड़ितों को घबराने की जरूरत नहीं है। फूलपुर उपजिलाधिकारी दिग्विजय सिंह ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद का पूरा आश्वासन दिया है। नायब तहसीलदार रविन्द्र नाथ रावत, अरुण मिश्रा, काशीनाथ दुबे, उमेश तिवारी, अतुल पांडेय, राजू तिवारी, भूपेन्द्र पांडेय कपिल सिंह, तारा सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...