फरीदाबाद, सितम्बर 5 -- पलवल। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से पलवल स्थित जाट धर्मशाला में पंचायत का आयोजन हुआ। पंचायत में कई गांवों के पंच और लोग शामिल हुए। इसकी अध्यक्षता चेतराम मेंबर मित्रोल ने की और संचालन मास्टर महेंद्र सिंह चौहान ने किया। पंचायत में पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाने और पलवल जिले में बारिश से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग पर चर्चा हुई। सभी ने एक स्वर में अधिक से अधिक सहयोग राशि इकट्ठा कर प्रभावितों तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है, जो गांव-गांव जाकर सहयोग राशि जुटाएगी और पीड़ितों से संपर्क कर उन्हें जल्द मदद देगी। पंचायत में यह भी तय किया गया कि 10 और 11 सितंबर को उपायुक्त कार्यालय पर होने वाले प्रदर्शन में किसान बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। कमेटी में चेतराम चौहान, विजेंद्र सिंह, जय नारायण पाल पंच...