आगरा, सितम्बर 17 -- भारत रत्न स्वर्गीय चौ. चरण सिंह द्वारा बनाये गये किसान ट्रस्ट की ओर से पंजाब सहित अन्य भागों में बाढ़ से पीड़ितों की मदद के लिए प्रधानमंत्री को 51 लाख रुपए का चेक प्रधानमंत्री केयर फंड में प्रधानमंत्री नई दिल्ली में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की उपस्थिति में किसान ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. यशवीर सिंह गुर्जर ने सौंपा। राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर ने बताया यह राशि राष्ट्रीय लोकदल के सांसदों-विधायकों की एक माह की तनख्वाह और समाज के सहयोग से जुटाई गई। जिसे पीएम केयर्स फंड में समर्पित किया गया है। इससे पहले भी पंजाब बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद के लिए किसान ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं जयंत चौधरी की धर्मपत्नी चारु चौधरी ने कई ट्रक खाद्य सामग्री, दवाएं, कपड़े...