बेगुसराय, अगस्त 12 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। आईएम एवं आईडीए के संयुक्त बैनर तले मंगलवार को बाढ़ राहत सामग्री का वितरण मटिहानी प्रखंड के महेन्द्रपुर, बलहपुर और सिंहपुर ग्राम में मंगलवार को किया गया। डॉ. पंकज कुमार सिंह एवं डॉ. बलवन ने ग्रामवासियों में बलहपुर के पूर्व मुखिया बिपिन सिंह, अजीत, राजेश सिंह, राहुल कुमार एवं अन्य लोगों की मदद से छाती भर पानी में प्रवेश कर घर-घर पहुंचे। पीड़ितों से हालचाली पूछा। उसके बाद सूखा राशन से भरे पैकेट एवं दवाइयों का वितरण किया। आईएमए के सचिव ने कहा कि पूरा क्षेत्र जलमग्न है। मवेशियों के लिए खाने की कमी है। यहां तक कि लोगों को शौच जाने में भी परेशानी हो रही है। लोगों को 10 बजे दिन तक कोई राहत सामग्री नहीं मिली। आईएमए सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि राहत वितरण का कार्य आईएमए व आईडीए के संयुक्त सहयोग स...